अगर आप अपने सेटटॉप बॉक्स में LNB फ्रीक्वेंसी को बदलना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है। इसके लिए अपने रिमोट से MENU बटन दवाये फिर आप इंस्टालेशन पर जाए।
इसे याद रखे -
MENU >> INSTALLATION >> SATELLITE SETTINGS
MENU >> INSTALLATION >> SATELLITE SETTINGS >> ANTENNA SETUP
1- यहाँ से आप KU-BAND LNB के लिए LNB चुने
UNIVERSAL और LNB फ्रीक्वेंसी डाले
09750 / 10600
2- C-BAND के लिए LNB फ्रीक्वेंसी डालनी है तो
STANDARD LNB टाइप को चुने और LNB फ्रीक्वेंसी डाले।
05150
हालाँकि डीडी फ्रीडिश के सॅटॅलाइट सिग्नल्स आपको KU-BAND के द्वारा ही मिलेंगे।
LNB फ्रीक्वेंसी CHANGE कैसे करे? इस प्रश्न को इस पोस्ट पर संदीप जी के द्वारा पूछा गया था।