Notifications - 

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow

मै अपने सेट टॉप बॉक्स को पुराने टीवी से कैसे कनेक्ट करूं?

यह बहुत ही बढ़िया प्रश्न था, आप भी ऐसे प्रश्न पूछ सकते है। अगर आप पुरानी टीवी को जैसे की ब्लैक & वाइट टीवी अगर कही रखी हो तो उसे आप आज के जमाने के सेट-टॉप बॉक्स से कनेक्ट करना चाहते है तो यहाँ आपको उत्तर मिलेगा। बिलकुल आसान है देखिये -

कौन सी पुरानी टीवी? -

वो पुरानी टेलीविज़न सेट जिन टीवी में ऑडियो वीडियो (AV) पोर्ट नहीं होता। या YRW (Yellow, Red, White) पिन नहीं होती।  उनमे सिर्फ RF पोर्ट होता है। जिनमे Black & White टीवी भी मुख्य रूप से शामिल होती है। कुछ बड़ी कलर टीवी जिनमे पहले VCR या VCP चलाते थे। 

आजकल के सेट-टॉप बॉक्स -

लेकिन समस्या यह है कि आज कल जो सेट टॉप बॉक्स आते आते है उनमे RF पोर्ट नहीं होता इससे लोगो की पुरानी टीवी बेकार सी हो गयी 

इसका समाधान क्या है? -

इसका समाधान बस एक ही है कि आपको ऑडियो वीडियो से RF में Convert करने के लिए आपको RF Converter या RF मॉड्यूलेटर खरीदना होगा। RF मॉड्यूलेटर आपके AV इनपुट को RF आउटपुट सिग्नल में बदलने की अनुमति देता है

यह AV to RF Converter या RF Conveter को ऑनलाइन या ऑफलाइन दुकानों से पूछ सकते है। 

मै अपने सेट टॉप बॉक्स को पुराने टीवी से कैसे कनेक्ट करूं? How to Connect OLD TV to DD Free dish Box


अगर डीडी फ्रीडिश सेटिंग्स से जुड़े कोई और प्रश्न है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। 


English

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url