डीडी फ्री डिश पर Budget 2023 लाइव देखें इन चैनल्स पर

जैसा कि आप जानते हैं कि देश का बजट 1 अप्रैल से नहीं बल्कि फरवरी महीने में भारत के वित्त मंत्री द्वारा भारत की जनता को बताया जाता है। जिसमें देश की कमाई के हिसाब से देश की कमाई के इस्तेमाल की योजना बताई जाती है, जिसमें खरीद, सुविधा (सड़क, बिजली, शिक्षा, ट्रेन, एम्स आदि), या सरकारी मदद (सब्सिडी, इमरजेंसी फंड या टैक्स ), और अन्य खर्चे के बारे में बताएगी )

तो अगर आप भी देश के वित्त मंत्री द्वारा देश का बजट सुनना या देखना चाहते हैं तो डीडी फ्रीडिश पर देख सकते हैं। यहां उन चैनलों के नाम हैं। ,

सीधा प्रसारण आप देखेंगे -

यदि आप भारत के बजट 2023 का सीधा प्रसारण देखना चाहते हैं, तो आप अपने डीडी फ्रीडिश पर संसद टीवी चैनल नंबर 26 और LCN 27 और दूरदर्शन नेशनल चैनल नंबर 2 देख सकेंगे। और आप विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध दूरदर्शन नेटवर्क के चैनल के माध्यम से  देख व् सुन सकते है। 

बजट 2023 का सीधा प्रसारण आप ऑल इंडिया रेडियो के एफएम या रेडियो चैनलों पर भी सुन सकते हैं।

PIB भी अपने आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर बजट का सीधा प्रसारण करेगा। लाइव अपडेट के लिए आप उनके ट्विटर प्लेटफॉर्म भी देख सकते हैं।

बजट पर विशेष चर्चा-

अगर आप आर्थिक सलाहकारों की राय देखना चाहते हैं तो डीडी फ्रीडिश में उपलब्ध कई सारे टीवी चैनलों पर उनको देख सकते हैं. इस प्रकार की चर्चाये आप डीडी न्यूज और पार्लियामेंट टीवी पर भी देख सकते हैं।

डीडी फ्री डिश पर बजट 2023 लाइव देखें इन चैनल्स पर - Budget 2023, बजट दस्तावेज सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर बजट प्रस्तुति के बाद उपलब्ध होंगे

बजट दस्तावेज सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर बजट प्रस्तुति के बाद उपलब्ध होंगे।



English

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url