डीडी फ्री डिश में 116 टीवी चैनलस से बढ़कर 250 चैनल होंगे

प्रसार भारती ने अपने दूरदर्शन फ्री डिश की क्षमता मौजूदा 166 टीवी चैनलों से बढ़ाकर लगभग 250 टीवी चैनलों तक करने की योजना बनाई है

सार्वजनिक प्रसारण सेवा की प्रमुख विस्तार योजना (BIND ) के रूप में, प्रसार भारती ने अपने दूरदर्शन फ्री डिश की क्षमता मौजूदा 166 टीवी चैनलों से बढ़ाकर लगभग 250 टीवी चैनलों तक करने की योजना बनाई है। अभी हाल ही कुछ वर्षो में सरकार ने 50+ एजुकेशनल टीवी चैनल को चलाने का वादा किया था। जिसे  पूरा भी कर लिया गया है, और उन चैनल्स की सहायता से ही आज देश के बच्चे कोरोना काल में भी घर पर शिक्षित हो रहे है।  

इसके लिए सरकार ने एयर इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन के आधुनिकीकरण और विकास के लिए 2,539.61 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली 'ब्रॉडकास्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क डेवलपमेंट (BIND) योजना को मंजूरी दी है ।

प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट (बीआईएनडी) योजना देश में ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करेगी और ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन नेटवर्क का विस्तार करने में मदद करेगी। 

उन्होंने कहा कि इस योजना (BIND ) के माध्यम से  -

  1. देश में एफएम रेडियो कवरेज को छह लाख वर्ग किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा।  इसका विस्तार मुख्य रूप से वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और सीमावर्ती क्षेत्रों में किया जाएगा। 
  2. इस योजना के तहत भौगोलिक क्षेत्रों के लिहाज से देश में एफएम कवरेज मौजूदा 58 फीसदी से बढ़कर चार साल में 66 फीसदी हो जाएगा। 
  3. डीडी फ्री डिश अपनी नेटवर्क क्षमता को मौजूदा 116 चैनलों से बढ़ाकर 250 चैनल करेगी।
  4. आधुनिकीकरण योजना के हिस्से के रूप में संवर्धित वास्तविकता और आभासी वास्तविकता सहित नई तकनीकों को पेश किया जाएगा। 
  5. इस योजना से कई लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
BIND Scheme - डीडी फ्री डिश में 116 टीवी चैनलस से बढ़कर 250 चैनल होंगे

Source / Courtesy: DD News Telangana YouTube



जाने उस टेक्नोलॉजी को जिससे बढ़ सकते है डीडी फ्री डिश में टीवी चैनल्स 

अगर आप देश की फ्री टीवी सेवा के बारे में ऐसी ही धमाकेदार जानकारी ईमेल प्राप्त करना चाहते है तो अभी सब्सक्राइब करे। 

ViewCloseComments