रामायण फिल्म के साथ देखें अयोध्या की रामलीला

दूरदर्शन इंडिया का अपना टीवी चैनल एक शॉर्ट फीचर फिल्म के रूप में रामायण सीरियल शुरू कर रहा है। यह फिल्म रामानंद सागर की रामायण पर आधारित टीवी सीरियल पर आधारित फीचर फिल्म है, जो आज से शुरू होकर दशहरा तक हर दिन प्रसारित की जाएगी।

इस फीचर फिल्म का नाम 'राम लला' है जिसे आप डीडी नेशनल और डीडी नेशनल एचडी चैनलों पर देख सकते हैं।

Ramayan TV Serial - रामायण फिल्म के साथ देखें अयोध्या की रामलीला

Ramayan TV Serial - रामायण फिल्म के साथ देखें अयोध्या की रामलीला

यह फिल्म 3 घंटे की होगी, उसके बाद आप अयोध्या की रामलीला को अयोध्या से लाइव देख सकते हैं।

तो यह सभी लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि रामानंद सागर की रामायण अगले 10 दिनों में फीचर-लेंथ फिल्मों के रूप में डीडी नेशनल चैनल पर वापसी कर रही है।

तो दूरदर्शन इस नवरात्रि और दशहरे को सभी के लिए बेहद खास बनाने जा रहा है. नवरात्रि पूजा के एकमात्र ट्यून डीडी नेशनल चैनल के दौरान इस अवसर को न चूकें।

अब आप अपने बच्चों को इस नवरात्र के दौरान भारतवर्ष के महत्व को सिखाने और आपूर्ति करने के लिए टेलीविजन देखने दे सकते हैं।

ये है सभी शोज की टाइमिंग-
  • राम लला फीचर फिल्म देखें - शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
  • देखें अयोध्या की रामलीला अयोध्या से लाइव - शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक
  • आप डीडी नेशनल चैनल पर विशेष रामचरितमानस गण का भी आनंद ले सकते हैं जो अखिल भारतीय रेडियो के प्रसिद्ध कार्यक्रमों में से एक था। तो डीडी नेशनल चैनल के साथ इस दशहरे को बनाएं बेहद खास। इस जानकारी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें।


    Read in English

    Next Post Previous Post
    No Comment
    Add Comment
    comment url