ज़ी न्यूज़ चैनल अब उपलब्ध है चैनल नंबर 70 पर

ज़ी न्यूज़ (Zee News) चैनल अब उपलब्ध है आपके डीडी फ्रीडिश के चैनल नंबर 70 पर, Jaane Frequency aur channel Number

ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (ज़ेएमसीएल) के प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ को अब फ्री-टू-एयर (एफटीए) (free-to-air) चैनल बना दिया गया है। ज़ी न्यूज़ को पे-चैनल से एफटीए चैनल में परिवर्तित करने के निर्णय को ज़ेडएमसीएल के निदेशक बोर्ड ने मंज़ूरी दे दी है।

Zee News Channel Number Kya hai, Zee News Frequency Kya Hai, kaise Dekhe


इस चैनल को फ्री टू एयर प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दी गयी फ्रेक्वेंसिेस को अपने सेट-टॉप बॉक्स में भरना होगा और सिग्नल आने पर स्कैन करना होगा.

चैनल नंबर
70
स्लॉट नंबर
416
चैनल का नाम
Zee News
एलएनबी की फ्रीक्वेंसी
09750-10600
एलएनबी का प्रकार
यूनिवर्सल
चैनल की फ्रीक्वेंसी
11510
पोलरिटी
वर्टिकल
सिंबल रेट
29500
क्वालिटी
एमपीजी-4
सिस्टम
DVB-S2
मोड
फ्री टू एयर
जोड़ा गया
एक फ़रवरी २०२०
तक रहेगा
१५ मई २०२०

जब आप (DD Freedish users) अपने सेट-टॉप बॉक्स को ब्लाइंड स्कैन (Auto Scan / Blind Scan) करते है तो ये स्लॉट जो की NSS6 सॅटॅलाइट से temp. FTA था, आ जाता था, लेकिन ज़ी न्यूज़ का ऑडियो वीडियो नहीं आता था, केवल चैनल की EPG पर “ज़ी न्यूज़” शो होता था

अब देखने वाली बात है की ज़ी न्यूज़ का फ्री टू एयर प्रसारण इसी स्लॉट पर होता है या किसी अन्य सॅटॅलाइट पर. हमें जैसे ही जानकारी मिलेगी वैसे ही तुरंत पोस्ट करेंगे.

ज़ी न्यूज़ (Zee News) आज की तारिख में सबसे तेजी से आगे बढता हिंदी न्यूज़ चैनल है, ज़ी न्यूज़ के कुछ ख़ास शो जो की ज़ी न्यूज़ को प्राइम टाइम पर नंबर एक बनते है वो शो है, सुधीर चौधरी का “डीएनए”, रोहित सरदाना का “ताल ठोंक के “.  ज़ी न्यूज़ पर देश का पहला ऐसा शो भी आता है जिसमे सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिव ख़बरें ही दिखाई जाती है. और आप यकीन मानिये ये पॉजिटिव ख़बरें आपके परिवार व् समाज को कुछ अच्छा या नया करने को प्रेरित करेगी.

डीडी फ्रीडिश की अपडेट की हुयी लेटेस्ट फ्रीक्वेंसी देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

ViewCloseComments