दुनियाँ के साथ साथ भारत में भी कोरोना का कहर बरप रहा है। कोरोना महामारी के चलते सभी फ्री-टु-एयर प्राइवेट टीवी चैनल्स को विज्ञापन की कमाई में भारी कमी आयी है। जिसके चलते अभी कुछ दिनों पहले इन सभी प्राइवेट टीवी चैनल ने श्री प्रकाश जावड़ेकर जी को पत्र लिखकर कुछ राहत की मांग की।
किस बारे में राहत?
राहत इस बात की, कि कुछ महीनो पहले अर्थात मार्च 2020 में डीडी फ्रीडिश ने 44 वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन किया था, जिसमे ज्यादातर प्राइवेट टीवी चैनल्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। उसी ऑक्शन की शर्तो के अनुसार प्राइवेट टीवी चैनल को पहले कुछ राशि जमा करवा कर ऑक्शन में भाग लेना होता है और अगर ऑक्शन / स्लॉट जीत जाते है तो उसके बाद ऑक्शन राशि का भुगतान करना होता है। बस ये राहत मांग उसी ऑक्शन की राशि के भुगतान के बारे में है। क्युकी फ्री-टु-एयर प्राइवेट टीवी चैनल्स की कमाई का जरिया सिर्फ विज्ञापन ही होता है। ये चैनल आपको हर जगह फ्री में देखने को मिलते है। चाहे वो केबल टीवी हो या डीटीएच हो.
तो क्या राहत मिली -
बिलकुल प्रसार भारती ने इन प्राइवेट टीवी चैनल्स के पत्र पर सकारात्मक जवाब दिया है और फिलहाल तीन महीने के लिए राहत प्रदान की है।
जिसकी विस्तार में जानकारी आप प्रसार भारती की वेबसाइट पर उपलब्ध उस ईमेल की कॉपी के द्वारा देख सकते है। डीडी फ्रीडिश के बारे में जानकारी, अपडेट और टिप्स जानने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करे।