रिजल्ट्स घोषित - देखे ४४ वी ऑनलाइन इ ऑक्शन का रिजल्ट यहाँ से देखे
प्रसार भारती भारत केएकमात्र सार्वजनिक प्रसारक ने44वीं ऑनलाइन ई-नीलामी के लिएअपनी आधिकारिक दूरदर्शनवेबसाइट पर एकनोटिस पोस्ट किया।जिसके तहत प्राइवेटसॅटॅलाइट टीवी चैनल्सको डीडी फ्रीडिश डीटीएच मेंजोड़ने के लिएआमंत्रित किया है।
अगर आपके मन में भी कोई प्रश्न है तो कमेंट के द्वारा पूछ सकते है।
प्रसार भारती भारत केएकमात्र सार्वजनिक प्रसारक ने44वीं ऑनलाइन ई-नीलामी के लिएअपनी आधिकारिक दूरदर्शनवेबसाइट पर एकनोटिस पोस्ट किया।जिसके तहत प्राइवेटसॅटॅलाइट टीवी चैनल्सको डीडी फ्रीडिश डीटीएच मेंजोड़ने के लिएआमंत्रित किया है।
हाल ही मेंडीडी फ्री डिशने अपने प्लेटफॉर्मपर MPEG-2 स्लॉट बढ़ाए थे।इसलिए यह ऑनलाइनई-नीलामी डीडीफ्रीडिश के एमपीईजी-2 स्लॉट के लिएआयोजित होने वालीहै।
निजी टीवी चैनल1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 कीअवधि के लिएडीडी फ्रीडिश डीटीएचपर अपना चैनलजोड़ने के लिएइस ई-नीलामीमें भाग लेसकते हैं। लेकिनध्यान रहे, केवलसूचना और प्रसारणमंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्तटीवी चैनलों कोही इस आवंटनमें भाग लेनेकी अनुमति दीजाएगी। सूचना और प्रसारणमंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त/ पंजीकृत / अनुमति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीयसार्वजनिक प्रसारणकर्ता भी इसई-नीलामी मेंभाग ले सकतेहैं।
प्रसार भारती ने डीडीफ्री डिश केMPEG-2 स्लॉट की कीमतपहले से हीचैनल की केटेगरीके हिसाब सेतय कर रखी, जिसके ऊपर बोली लगानेवाले चैनल्स कोजीता हुआ घोषितकिया जायेगा। आपनीचे दिए गएमूल्य निर्धारण विवरणकी जांच करसकते हैं।
जिन इच्छुक ब्रॉडकास्टरों कोअपने चैनल डीडीफ्री डिश पररखने की इच्छाहै, उन्हें अपनेटीवी चैनल कीकेटेगरी (शैली) घोषित करनेकी आवश्यकता होगीअर्थात ई-नीलामीके लिए आवेदनकरते समय उनकेचैनल की भाषा, शैली, वर्गीकरण कीघोषणा "दूरसंचार (प्रसारण औरकेबल) सेवाओं केअनुसार होना चाहिए। जैसेकी ‘सामान्य मनोरंजन’ या इन्फोटेनमेंट ’याकिड्स’ या मूवीज’या’ म्यूजिक ’या’ न्यूज और करंटमामले 'या' खेल'या' विविध ' आदि।
अगर किसी टीवीचैनल द्वारा गलतजानकारी दी जातीहै तो वोअयोग्य भी करारकिये जायेगे। इसलिएस्पष्ट रूप सेचैनल के बारेमें जानकारी दे।
कृपया ध्यान दे - यहाँदी गयी जानकारीसांकेतिक है, स्पष्टजानकारी के लिएप्रसार भारती की वेबसाइटसे नोटिफिकेशन देखनाअनिवार्य है, औरसाथ ही साथआप आवेदन पत्रभी डाउनलोड करसकते है।
FAQs:
FAQs:
डीडी फ्री डिश पर पुराने चैनल आएंगे क्या?
ये स्टार, कलर्स, और ज़ी नेटवर्क आदि ब्रॉडकास्टर पर निर्भर करता है की वो इस इ-ऑक्शन में भाग लेंगे है या नहीं।अगर आपके मन में भी कोई प्रश्न है तो कमेंट के द्वारा पूछ सकते है।