रामानंद सागर कृत Shri Krishna एक फिर DD National पर

रामानंद सागर कृत श्रीकृष्णा आ रहा है दूरदर्शन राष्ट्रीय चैनल पर, जाने श्री कृष्णा प्रोग्राम का समय #ShriKrishna
भारत में अभी कोरोना वायरस महामारी के चलते अभी लॉक डाउन चल रह है ऐसे लोग घरो में रहकर सरकार का साथ दे रहे है और सरकार भी लोगो के मनोरंजन के लिए लोगो की तरह तरह की मांग को पूरा कर रही है। लोगो ने सोशल मीडिया के जरिये दूरदर्शन से महाभारत, रामायण, शक्तिमान आदि कार्यक्रम की डिमांड की जिसे प्रसार भारती ने पूरा भी किया। 

दूरदर्शन पर पहले से ही 'रामायण', 'महाभारत', 'चाणक्‍य', 'शक्तिमान', 'देख भाई देख' जैसे शोज की वापसी हो चुकी हैं. और अब खुश ख़बरी ये है की अब 'श्री कृष्‍णा' की टीवी पर वापसी की खबर ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट और बढ़ा दी है.

श्रीकृष्णा , एक भारतीय टेलीविजन महाकाव्य श्रृंखला है, जो रामानंद सागर द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित है। यह भागवत पुराण, ब्रह्म वैवर्त पुराण, हरिवंश, विष्णु पुराण, पद्म पुराण, गर्ग संहिता, भगवद गीता और महाभारत पर आधारित कृष्ण के जीवन की कहानियों का रूपांतरण है।

 रामानंद सागर कृत श्रीकृष्णा आ रहा है Doordarshan National चैनल पर, इस बात की जानकारी दूरदर्शन और प्रसार भारती ने ट्विटर के माध्यम से दिया है। श्री कृष्णा को आप 3 मई से रात 9 बजे से देख सकते है। 
प्रसिद्द धारावाहिक रामानंद सागर कृत  'श्री कृष्‍णा' पहले साल 1993 में दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित हुआ था और इसके बाद फिर साल 1996 में दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. उस वक्त इस शो ने दर्शकों के बीच अपनी छहरी छाप छोड़ी थी. लोग घंटो पहले इस सीरियल के टीवी पर आने का बेसब्री से इंतजार किया करते थे. शो की लोकप्रियता और लोगों की डिमांड को देखते हुए प्रसार भारती ने इसे दोबारा प्रसारित करने का फैसला किया गया है.

ShriKrishna-Retelecast-on-Doordarshan-National Channel


शो में श्री कृष्ण का किरदार सर्वदमन डी. बनर्जी ने न‍िभाया था। सर्वदमन बनर्जी को इस शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। लोग उन्‍हें सच में भगवान कृष्‍ण ही समझते थे। जल्दी ही श्री कृष्ण धारावाहिक का प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारण होगा, श्रीकृष्णा को आप दूरदर्शन SD और Doordarshan HD चैनल पर देख सकते है। 


ViewCloseComments