यह जानकार आपको ख़ुशी होगी की भारत सरकार ने देशवाशियो की भारी मांग को देखते हुए रामायण प्रोग्राम को फिर से दिखाने का निर्णय लिया है।
ये जानकारी, सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने आज दी है।
'रामायण' का प्रसारण हर रोज़ दो एपिसोड दिखाए जायेंगे, जिसमे पहला एपिसोड सुबह 9:00 बजे और दूसरा एपिसोड रात को 9:00 बजे दिखाया जायेगा। रामायण की शुरुआत कल अर्थात 28 मार्च से होगा।जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
@PIBIndia@DDNational
28 मार्च से 'रामायण' का पुनः प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे
ये प्रसारण दूरदर्शन के HD और SD दोनों चैनल पर देख सकेंगे। अगर आप इन दोनों चैनल्स में किसी को देखने में परेशानी है तो आज ही अपने डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स को ट्यून करे। नयी फ्रीक्वेंसी के साथ।
2 टिप्पणियां
Sir please Ramayan serial play time do 7pm
जवाब देंहटाएंKitne par aata hai sir
जवाब देंहटाएं