B4U Bhojpuri चैनल पहुंच गया चैनल नंबर 73 पर

20 November 2022 - अगर आप भोजपुरी फिल्मो के शौकीन है और आपका अपना B4U Bhojpuri चैनल आपके अपने चैनल नंबर पर नहीं मिल रहा है तो घबराइए मत। क्युकी अब ये चैनल आपको LCN 73 पर मिलेगा, जहाँ पहले आपका बीफॉरयू भोजपुरी चलता था। तो रिमोट उठाइये और चैनल को अपनी पसंद के हिसाब से Move कर लीजिये। हालाँकि याद रखे यह MPEG-2 के स्लॉट नंबर टेस्ट 114 या चैनल नंबर 73 पर उपलब्ध है। नीचे फ्रीक्वेंसी और चैनल नंबर अपडेट कर दिए गए है।   



B4U भोजपुरी चैनल जोड़ा गया डीडी फ्रीडिश के चैनल नंबर 39 पर 

अगर आपको भोजपुरी मूवी पसंद है तो खुश हो जाइये। क्युकी B4u Television network ने अपना नया टीवी चैनल (B4U Bhojpuri) डी डी फ्री डिश पर लांच कर दिया है। हाल की दिनों में देखने को मिल रहा है की जो भी नए टीवी चैनल्स लांच होते है वो डी डी फ्रीडिश प्लेटफार्म का सहारा लेते है मतलब डी डी फ्रीडिश को नए टीवी चॅनेल्स का लांच पेड भी कह सकते है।

पर दुःख की बात है ये है की जैसे ही ये चैनल्स अच्छा परफॉर्म करने लगते है पेड में बदल जाते है, मतलब डी डी फ्रीडिश के देखने वालो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता रहता है। जिसका ताज़ा उदहारण डी डी फ्रीडिश के सबसे पुराने और लोकप्रिय चैनल्स (स्टार उत्सव , ज़ी अनमोल आदि ) के हटने का है लेकिन चिंता मत करिये ये चैनल पे चैनल में नहीं बदलेगा, क्युकी B4U नेटवर्क केवल फ्री टू एयर चैनल्स ही चला रहा है।   

B4U Bhojpuri Channel Number, B4U Bhojpuri Channel Frequency

B4U Bhojpuri चैनल की नयी फ्रीक्वेंसी नोट कीजिये।


चैनल नंबर
73
स्लॉट नंबर
419
चैनल का नाम
B4U भोजपुरी
एलएनबी की फ्रीक्वेंसी
09750-10600
एलएनबी का प्रकार
यूनिवर्सल
चैनल की फ्रीक्वेंसी
11510
पोलरिटी
वर्टिकल
सिंबल रेट
29500
क्वालिटी
एमपीजी-2
सिस्टम
DVB-S
मोड
फ्री टू एयर
जोड़ा गया
20 नवंबर 22
तक रहेगा
31 मार्च 23 



डीडी फ्रीडिश के अन्य हिंदी अपडेट के लिए याद रखे Hindi.Freedish.in Website - नयी टीवी चैनल लिस्ट देखने के लिए यहाँ देखे। 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow