DD Free Dish ki Jaankari Hindi Me -
डीडी फ्री डिश एक छोटे डिश एंटीना के साथ सीधे उपग्रह के माध्यम से टीवी और रेडियो चैनल सेवा देने के लिए प्रसार भारती की डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा है।
यह भारत की मुफ्त डायरेक्ट-टू-होम सेवा (जिसका कोई मासिक शुल्क नहीं) है। दूरदर्शन ने दिसंबर 2004 में अपनी डीटीएच सेवा को डीडी डायरेक्ट + के रूप में शुरू किया, जिसे 27 अगस्त 2013 को डीडी फ्री डिश के रूप में फिर से नाम दिया गया। वर्तमान में, इसकी क्षमता 48 रेडियो चैनलों के साथ 2 एचडी चैनल, 118 एसडीटीवी चैनल है। डीडी फ्री डिश की 38 मिलियन से अधिक घरों में पहुंच है, जो देश के कुल
टीवी घरों का लगभग 15% है।
डीडी फ्रीडिश भारत की एक मात्र फ्री DTH सर्विस है जो बिना किसी मासिक शुल्क के फ्री में ही 150 से ज्यादा टीवी चैनल देखने का मौका देती है। डीडी फ्रीडिश को पहले डी डीडायरेक्ट प्लस के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नाम बदल कर डीडी फ्रीडिश होगया है।
डी डी फ्रीडिश को प्रसार भारती द्वारा संचालित किया जाताहै। जो की भारत सरकार का एक अंग है।डी डी फ्रीडिश का प्रसारण GSAT-15 Satellite (उपग्रह) के माध्यम से किया जाता है।
डी डी फ्रीडिशके लिए कौनसा डिश ऐन्टेना इस्तेमाल करे ?
GSAT-15 उपग्रह का कवरेज या सिग्नल पुरे भारत में है जिसे किसी भी तरह के छोटे dth डिश ऐन्टेना और LNB से प्राप्तकिया जा सकता है। और इस डिश ऐन्टेना पर Ku -Band LNB का प्रयोग किया जाता है।
बाजार में अलग अलग ब्रांड केडिश ऐन्टेना और LNB मिलते है। अच्छे सिग्नल और लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ ब्रांडेड प्रोडक्ट ख़रीदे तो बेहतर होगा। नहींतो बार-बार डिश ऐन्टेना ख़राब होने से आपको बार-बार इंस्टालेशन के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है।
डी डी फ्रीडिशके लिए कौनसा सेट टॉपबॉक्स सबसे अच्छाहै?
वैसे तो आपकेपास के बाजारमें तरह-तरह केब्रांड और सेट-टॉप बॉक्सउपलब्ध है। लेकिनआप अपने बजटऔर चैनल्स केहिसाब से खरीदसकते है। जैसे कीअगर आपका बजटकम है तोआप MPEG-2 सेट-टॉपबॉक्स ले सकतेहै जो कीअनब्रांडेड मार्किट में 500 रुपयेसे शुरू होताहै। जिसमे सिर्फ MPEG-2 के96+
टीवी चैनल्सही आएंगे.
अगर आपके पासबजट है तोडी डी फ्रीडिशका MPEG-4 सेट-टॉपबॉक्स भी ले सकतेहै जो कीप्रसार भारती से प्रमाणितहै। इसमें आपको MPEG-2 टीवीचैनल्स के साथसाथ MPEG-4 के 20+ टीवी चैनल्सआयगे।
लेकिन आपके पासअगर LED टीवी हैऔर आप HD चैनल्सभी देखना चाहतेहै तो मार्किटसे आपको फ्रीटु एयर HD सेट-टॉप बॉक्सलेना होगा। इसमें आपको फिलहाल MPEG-2 + MPEG-4 + HD चैनल्स मिलेंगे।
अब डी डी फ्रीडिश की जानकारी पाए हिंदी में सिर्फ hindi.freedish.in पर।
do you have any dealer at Kolkata who can set me a free dish connection at home . If yes please provide the contact details
जवाब देंहटाएं