वर्ष 2025-26 के लिए 85th इ-ऑक्शन अपडेट -
ये अपडेट डीडी फ्री डिश के देखने वालों के लिए जबरजस्त है क्युकी हिंदी एंटरटेनमेंट का सबसे चहीता और डीडी फ्रीडिश का सबसे पुराना टीवी चैनल स्टार उत्सव डी डी फ्री डिश पर वापस आ रहा है। यह चैनल आपको एक अप्रैल 2025 से आपके डीडी फ्रीडिश प्लेटफार्म पर आ जायेगा।
स्टार उत्सव टीवी चैनल की नयी फ्रीक्वेंसी और चैनल नंबर हम आपको स्लॉट आवंटित होने के बाद इसी पेज पर देंगे, जिसे देखकर आप अपने सेट टॉप बॉक्स को फिर से ट्यून कर सकते है।