फ्री डिश एंटीना की दिशा क्या है?

अगर आप अपना डीडी फ्री डिश का डिश ऐन्टेना सेट करना चाहते है यदि आपने नया डीडी फ्री डिश का सिस्टम ख़रीदा है या फिर पहले से जो चल रहा था उसमे No Signal आ रहा है तो यह जानकारी आपके लिए है। इस पोस्ट से आपको पता चलेगा कि डीडी फ्रीडिश ऐन्टेना की डायरेक्शन क्या है?

ये बहुत ही आसान है, और इसे आप खुद ही कर सकते है। अगर प्लास, पेचकस थोड़ा बहुत चलाना आता है तो। 

तो पता करते है डीडी फ्री डिश के ऐन्टेना की डायरेक्शन -

पडोसी का डिश ऐन्टेना देखकर -

अगर आप छत पर खड़े है तो अपने पडोसी के छत पर लगे हुए डिश ऐन्टेना को देखे और उससे अपने डिश ऐन्टेना के डायरेक्शन का अनुमान लगाए। जैसे कि -

डिश टीवी का ऐन्टेना है तो -

अगर पडोसी की छत पर डिश टीवी का ऐन्टेना लगा हुआ है तो आप बिना कुछ सोचे समझे उसी दिशा में और उसी तरह से अपने डिश ऐन्टेना को लगा दे। फ्री अपने सेट टॉप बॉक्स में info बटन दवाकर सिग्नल देखे और धीरे धीरे ऐन्टेना को दाए बाए और ऊपर नीचे करके सिग्नल मिलाये। 

हालाँकि डिश टीवी का डायरेक्शन 95 डिग्री पूर्व की तरफ होता है जबकि  फ्री डिश का ऐन्टेना 93.5 डिग्री पूर्व की तरफ लगता है, इसलिए थोड़ा सा दायी करने पर आपको फ्री डिश का सिग्नल मिल जायेगा। 

Zing Digital टीवी का ऐन्टेना है तो -

इसमें भी आप ऊपर वाली ट्रिक से अनुमान करके डिश ऐन्टेना लगा ले। 

d2h का ऐन्टेना है तो -

फ्री डिश का ऐन्टेना 93.5 डिग्री पूर्व की तरफ लगता है, तो वही d2h का ऐन्टेना 83 डिग्री पूर्व की तरफ होता है। इसलिए आप d2h की तरह ही लगा दे लेकिन आपको अपना डिश ऐन्टेना 83 डिग्री पूर्व से 93.5 डिग्री पूर्व लाने के लिए बाए तरफ धीरे धीरे घुमाये और सिग्नल को चेक करते रहे। 

Sun Direct का ऐन्टेना है तो -

फ्री डिश का ऐन्टेना 93.5 डिग्री पूर्व की तरफ लगता है, तो वही Sun Direct का ऐन्टेना 91 डिग्री पूर्व की तरफ होता है। इसलिए आप Sun Direct के ऐन्टेना की तरह ही लगा दे आपको बिना ज्यादा कुछ मेहनत किये डीडी फ्री डिश के सिग्नल मिल जायेगे। 

फ्री डिश एंटीना की दिशा क्या है? Free dish antenna ki direction

तो आपको ये जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये।  डीडी फ्री डिश के डायरेक्शन के साथ साथ नयी फ्रीक्वेंसी जानने के लिए यहाँ देखे। 


English

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow