डीडी फ्रीडिश के साथ-साथ वेव्स ओटीटी कैसे देखे ?

जैसा कि आप जानते है कि अभी हाल ही में प्रसार भारती ने अपना स्वयं का डिजिटल प्लेटफार्म लांच किया है जिसका नाम वेव्स OTT है। Waves OTT में भी आपको दूरदर्शन चैनल्स के साथ साथ प्राइवेट टीवी चैनल्स देखने को मिल रहे है। तो अगर आप डीडी फ्रीडिश के साथ साथ वेव्स OTT को देखना चाहते है तो यह आज संभव है। यहाँ हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे आप डीडी फ्रीडिश के साथ-साथ वेव्स ओटीटी के टीवी चैनल्स, वेब सीरीज, और मूवीज देख सकते है। 

हाइब्रिड सेट-टॉप बॉक्स के द्वारा -

अगर आप डीडी फ्रीडिश के 400 से अधिक टीवी चैनल्स के साथ Waves OTT के भी लाइव स्ट्रीमिंग टीवी चैनल्स, वेब सीरीज, और मूवीज देखना चाहते है तो आप हाइब्रिड सेट-टॉप बॉक्स खरीद सकते है, इसमें आप सॅटॅलाइट टीवी चैनल्स के साथ आप Waves OTT का app इनस्टॉल करके देख सकते है। 

स्मार्ट टीवी के द्वारा -

अगर आपके पास पहले से स्मार्ट टीवी है और उसमें आप डीडी फ्रीडिश के टीवी चैनल्स अलग से सेट टॉप बॉक्स लगाकर देख रहे है, तो आप स्मार्ट टीवी के app स्टोर में जाए, वहां से आप Waves App डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है। और दोनों प्लेटफार्म के टीवी चैनल्स को देख सकते है। 

एंड्राइड टीवी बॉक्स के द्वारा -

अगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है, साधारण टीवी में डीडी फ्रीडिश देख रहे है तो आपको एंड्राइड टीवी बॉक्स भी खरीदना होगा, इसमें आप Waves प्रसार भारती app इनस्टॉल करके Waves PB के भी लाइव स्ट्रीमिंग टीवी चैनल्स, वेब सीरीज, और मूवीज देख सकते है। 

टीवी स्टिक के द्वारा -

अगर आपके पास टीवी स्टिक है, तो उसके app स्टोर में जाकर Waves OTT को ढूढ़े, और इनस्टॉल कर ले। तो Waves OTT को फ्री में या सब्सक्राइब करके लाइव स्ट्रीमिंग टीवी चैनल्स, वेब सीरीज, और मूवीज देख सकते है। और दूसरे HDMI पोर्ट में डीडी फ्री डिश का फ्री-टू-एयर HD सेट टॉप बॉक्स कनेक्ट करके दोनों फ्री सर्विसस का मज़ा ले सकते है। 

कास्ट करके -

अगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है, और स्मार्ट टीवी बॉक्स, या स्टिक भी नहीं है तो अपने फ्री-टू-एयर डीडी फ्री डिश के सेट टॉप बॉक्स में कास्टिंग फीचर को देखे। आज कल ज्यादातर FTA बॉक्सों में ये फीचर आता है। आप अपने मोबाइल हॉटस्पॉट से बॉक्स को कनेक्ट करे और waves OTT प्लेटफार्म को अपने स्मार्टफोन से DLNA या miracast के माध्यम से Waves OTT को देख सकते है। 

DD free dish ke saath-saath vevs oteetee kaise dekhe ? haibrid set-top boks ke dvaara, smaart teevee ke dvaara, endraid teevee boks ke dvaara, teevee stik ke dvaara, kaast karake

इन चरणों का पालन करके, आप वेव्स ओटीटी और डीडी फ्री डिश को एक साथ देख सकते है। आप चाहे तो Waves OTT का Apk डाउनलोड करके मैन्युअली इनस्टॉल कर सकते है।  


ENGLISH

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow