क्या Doordarshan’s OTT से बहुत कुछ बदलने बाला है?

बिल्कुल, जल्दी ही प्रसार भारती का OTT एप्लीकेशन अपने साथ अन्य प्राइवेट टीवी चैनल्स को जोड़ने वाला है, और इसके लिए आवेदन भी मांगे गए है। यहाँ हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे कि Doordarshan या प्रसार भारती का  OTT प्लेटफार्म क्यों आवश्यक है। 

तकनीकी बदलवाव -

आपने देखा होगा कि अब ज्यादातर घर अपने पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी से बदल रहे है। और स्मार्ट टीवी आने के बाद लोगो को फ्री में मनोरंजन के साधन भी चाहिए। क्युकी अब दूरदर्शन का एनालॉग सिग्नल अर्थात टेररिस्ट्रियल सिग्नल बंद हो चूका है तो दूरदर्शन के चैनल्स और अन्य चैनल्स को प्राप्त करना मुश्किल हो गया है। 

अन्य एप्लीकेशन -

हाँ कुछ अन्य एप्लीकेशन भी है, जिनमे मुफ्त के टीवी चैनल्स (Free Live TV) देखने को मिलते है, लेकिन वे पर्याप्त नहीं है, सिर्फ कुछ गिनती के फ़ास्ट चैनल्स है। लेकिन उस एप्लीकेशन में इन फ्री चैनल्स के साथ साथ ऐसा कंटेंट भी कही न कही मिल जाता है, जिसे हम अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते। 

बिना ऐन्टेना वाला सेट-टॉप बॉक्स  या टीवी -

तो अब आप जैसे ही कोई स्मार्ट टीवी या स्मार्ट बॉक्स, एंड्राइड बॉक्स लेकर आएंगे तो उसमे प्रसार भारती का OTT डालकर बिना ऐन्टेना से दूरदर्शन और प्राइवेट टीवी चैनल्स को प्राप्त कर सकेंगे। 

अगर आपके टीवी में Inbuilt Satellite Tuner इनबिल्ट है तो आप डीडी फ्री डिश भी देख सकते है, वो भी बिना सेट टॉप बॉक्स के। 

सॅटॅलाइट Vs FAST -

जैसा की आप जानते है कि Prasar Bharati अपने OTT एप्लीकेशन में सिर्फ private satellite TV channels को ही जोड़ेगा, इनमे FAST चैनल्स शामिल नहीं होंगे। क्युकी Prasar Bharati अपने OTT प्लेटफार्म पर उन्ही चैनल्स को जोड़ेगा, जिन्हे Ministry of Information and Broadcasting से अनुमति मिली हो। 

 न्यूज़ की सत्यता, और कंटेंट की पुष्टि -

Ministry of Information and Broadcasting से टीवी चैनल का एप्रूव्ड होने से वे टीवी चैनल एडल्ट कंटेंट को प्रसारित नहीं करते है। ऐसा कंटेंट जिसे 18 वर्ष से नीचे के लोग अपने माता पिता के साथ देख सकते है, वे सर्टिफिकेट दिखाते है. कोई भी न्यूज़ चैनल गलत न्यूज़ नहीं बता सकता। उस पर क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है। 

दूरदर्शन ओटीटी या प्रसार भारती ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जानें, जल्द ही बिना किसी सब्सक्रिप्शन के निजी टीवी चैनल आने वाले हैं। - App or Application

इस प्रकार से लोगो को उन्ही टीवी चैनल्स को देखना चाहिए, जिन्हे भारत सरकार के Ministry of Information and Broadcasting से मान्यता प्राप्त हो। 


ENGLISH

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow