Breaking News:
Loading...

डीडी किसान ने किसानों के लिए दो एआई एंकर लॉन्च किए?

डीडी किसान चैनल 9 साल पहले ही शुरू हुआ था, जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए लांच किया था। लेकिन ये डीडी किसान चैनल किसानों का दोस्त बन जायेगा, ऐसा उस समय शायद ही किसी ने सोचा हो। 

इस चैनल पर आप मंडी भाव, खेती करने के तरीके, कौन से उर्वरक इस्तेमाल करे, किस फसल का भाव तेज़ है, और उसकी खेती करने से मुनाफा कैसे बढाए, ये लाखो प्रश्नो के उत्तर डीडी किसान चैनल के माध्यम से प्राप्त किये जा सकते है। 

साथ ही साथ किसान भाई, डीडी किसान चैनल पर लाइव फ़ोन के माध्यम से अपने प्रश्न स्वयं पूछ भी सकते है। 

डीडी किसान ने किसानों के लिए दो एआई एंकर लॉन्च किए? - DD Kisan Ai Anchor

इसी विकसित भारत की कड़ी में डीडी किसान ने टेलीविजन चैनल को दो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंकर लांच किए है । इन  एंकरों को 'AI कृष' और 'AI भूमि' नाम दिया गया है, और ये दोनों एंकर 50 भारतीय और विदेशी भाषाओं में बात कर सकते हैं।

आज के नए भारत में डीडी किसान चैनल देश में कृषि और ग्रामीण समुदाय की सेवा करने और उन्हें शिक्षित करके समग्र विकास का माहौल बनाने की दिशा में काम करने के उद्देश्य से किसानों को प्रगतिशील बनाने के लिए काम कर रहा है। 

अगर आप इन एंकरों मिलना चाहते है तो डीडी फ्री डिश पर डीडी किसान टीवी चैनल को देखे और बदलाव का अनुभव करे ।

ये भी जाने - डीडी किसान चैनल का चैनल नंबर और सॅटॅलाइट फ्रीक्वेंसी जाने 





ENGLISH

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने