आपको जानकार ख़ुशी होगी कि अब डीडी फ्रीडिश में 3 नए HD चैनल्स जुड़ गए है। आप कुल मिलाकर 7 HD चैनल्स आपके अपने डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध है। ये सभी टीवी चैनल्स बिल्कुल फ्री है और हाई क्वालिटी पिक्चर क्वालिटी और साउंड में उपलब्ध है। इनका पिक्चर रेज़लुशन साइज 1080p है। तो अगर आपके पास एचडीटीवी है तो HDTV का असली मज़ा इन टीवी चैनल्स को देखकर उठा सकते है। तो अब आश्यर्चजनक पिक्चर क्वालिटी का आनंद लेने के लिए देखते रहिये डीडी फ्री डिश HD चैनल्स को।
वे चैनल्स इस प्रकार है -
- डीडी नेशनल HD
- डीडी इंडिया HD
- डीडी न्यूज़ HD
- डीडी स्पोर्ट्स HD
नए HD चैनल्स -
- डीडी तमिल HD
- संसद टीवी HD 1
- संसद टीवी HD 2
आप यहाँ से डीडी फ्रीडिश में उपलब्ध सभी हाई डेफिनेशन टीवी चैनल्स की लिस्ट, फ्रीक्वेंसी के साथ यहाँ से देख सकते है।