PM e-Vidya 14 एनसीईआरटी शिक्षक शिक्षा के लिए विशेष टीवी चैनल देखें

यह जानकारी उन शिक्षकों के लिए है जो NCERT के स्टूडेंट को पढ़ाते है। इस चैनल पर उनको NCERT पाठ्यक्रम के अलावा ऐसी जानकारियां मिलती जो वो बच्चो को समझा  सकते है, जैसे कि फ़र्ज़ी टेलीशॉपिंग एड्स, फ़र्ज़ी वेबसाइट, ऑनलाइन फ्रॉड इत्यादि चीज़े बच्चो को समझा सकते है। क्युकी बदलती हुयी टेक्नोलॉजी और देश के बारे में बच्चो को समझाना, सबका कर्तव्य है। 

  • NCERT Means National Council of Educational Research and Training
  • NCTE means National Council for Teacher Education

आज भी देश और विदेश के कुछ लोग, देश के लोग और बच्चो को मीडिया टीवी चैनल्स से दूर रहने को कहते है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनको लगातार देखने और उसे सत्य मानने के लिए भ्रमित करते रहते है। ऐसी बहुत सी समस्याएं है, जो बच्चे आसानी से समझ नहीं सकते। NCERT Teacher Education का ये टीवी चैनल देश ऐसी ही कई बातों का आईडिया दे सकता है जिसे टीचर देश की पीढ़ी को समझा सकते है।  

Watch exclusive free TV channels for DD Free Dish DTH platform, National Council of Educational Research and NCERT Teacher Education (NCERT & NCTE).


यह चैनल NCERT शिक्षकों के लिए वरदान है, जिसका लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना है। आपको बता दे कि पीएम ई-विद्या 14 विशेष रूप से एनसीईआरटी शिक्षक शिक्षा के लिए लॉन्च किया गया एक समर्पित टीवी चैनल है। यह भारत भर के NCERT शिक्षकों के लिए शानदार खबर है, जो विशेष रूप से दूरदराज के स्थानों या सीमित इंटरनेट की पहुंच वाले शिक्षकों के लिए, वे अपने छात्रों को नए नए आईडिया से प्रभावित भी कर सकते है, और अनूठी जानकारियां भी दे सकते है। 

एनसीईआरटी की भूमिका को समझना -

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) भारत में शिक्षक शिक्षा के लिए नियामक निकाय के रूप में कार्य करती है, यह सुनिश्चित करती है कि गुणवत्ता मानकों को बनाए रखा जाए। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों की नींव बनाने वाले पाठ्यक्रम और संसाधनों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

पीएम ई-विद्या 14 चैनल को अनलॉक करना -

पीएम ई-विद्या 14 टीवी चैनल को कोई प्राप्त कर सकता है।  आपको बस डीडी फ्री डिश डीटीएच कनेक्शन वाला एक टीवी चाहिए और PM e-Vidya 14 टीवी चैनल को देखना शुरू कर सकते है।    । यह उन अनगिनत शिक्षकों के लिए अतिरिक्त ज्ञान के दरवाजे खोलता है जिनके पास महंगे ऑनलाइन पाठ्यक्रमों या प्रशिक्षण कार्यक्रमों तक पहुंच नहीं हो सकती है।

पीएम ई-विद्या 14 टीवी चैनल सबसे अलग कैसे है? -

पीएम ई-विद्या 14 शिक्षकों के लिए मूल्यवान संसाधनों का खजाना होने का वादा करता है। जैसे कि -

  • प्रसिद्ध शिक्षा विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान
  • विभिन्न शिक्षण पद्धतियों पर इंटरैक्टिव चर्चाएँ
  • प्रभावी कक्षा तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन, इत्यादि 

चाहे आप एक अनुभवी शिक्षक हों जो अपने कौशल को निखारना चाहते हों या एक नवागंतुक हों जो गुर सीखने के लिए उत्सुक हों, पीएम ई-विद्या 14 में सभी के लिए कुछ न कुछ है।

अगर पीएम ई-विद्या 14 टीवी चैनल को नहीं देख पा रहे है तो -

अगर आप केबल टीवी और DTH के सब्सक्राइबर है तो अपने टेलीविज़न ऑपरेटर से इस चैनल को मुफ्त में मांग सकते है। 

अगर डीडी फ्री डिश पर ये चैनल प्राप्त नहीं हो रहा है तो आप नीचे दी गयी फ्रीक्वेंसी के माध्यम से ये टीवी चैनल स्कैन कर सकते है। 

Channel Name

PM e-Vidya 14

Satellite Name

GSAT-15

Slot

--

Channel No.

--

Dish Antenna Position

93.5° East

Broadcaster

PM e-Vidya (Doordarshan)

TP List

10970

Polarity

V

Symbol Rate

29500

Modulation

8PSK

System

DVB-S2

Mode

FTA

Quality

MPEG-4

Language

Hindi/English

Mode

FTA


आप डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध सभी शैक्षणिक टीवी चैनल की लिस्ट यहाँ से देख सकते है। 

स्वयंप्रभा टीवी चैनल लिस्ट 

PM e-Vidya टीवी चैनल लिस्ट 

वन्दे गुजरात टीवी चैनल लिस्ट 

डीजीशाला  टीवी चैनल्स लिस्ट   

तो हम सभी जानते है कि शिक्षण का पेशा आजीवन सीखने के बारे में है। पीएम ई-विद्या 14 शिक्षकों को अपने कौशल में लगातार सुधार करने और क्षेत्र में नवीनतम रुझानों से अवगत रहने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। तो, इस मुफ़्त और सुलभ मंच का लाभ उठाएं आपको ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये। 



English

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow