क्या फ्री डिश में एचडी चैनल हैं? HD Channels

 बहुत से नए दर्शकों ने freedish.in पर डीडी फ्री डिश के विशेष ब्लॉग का दौरा किया और वे जानना चाहते थे कि क्या फ्री डिश में एचडी चैनल हैं। और वे उन टीवी चैनलों को कैसे देख सकते हैं और किस प्रकार के सामान की आवश्यकता है। इसी तरह के प्रश्नो के जवाब के लिए यह जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है। आशा है यह जानकारी आपके डीडी फ्रीडिश में HD चैनल्स से सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर देगी। 

तो सबसे पहला प्रश्न जो एक साधारण व्यक्ति के मन में उत्पन्न हो सकता है वह इस प्रकार है। -

क्या फ्री डिश में एचडी चैनल हैं?

जी, हाँ आपको जानकार यह आश्चर्य होगा कि भारत में आप डीडी फ्रीडिश के माध्यम से फ्री में जीवन भर एचडी चैनल भी प्राप्त कर सकते है। फिलहाल आज अक्टूबर 2023 में आपको प्राप्त होंगे - डीडी नेशनल HD, डीडी स्पोर्ट्स HD, और डीडी इंडिया HD 

अगर ये जानकारी आज आप पढ़ रहे है तो अभी के अपडेटेड डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध HD चैनल्स की लिस्ट यहाँ से देख  सकते है। 

HD चैनल्स को कैसे प्राप्त कर सकते है? 

अगर आपके पास डीडी फ्रीडिश का सेट टॉप बॉक्स और डिश ऐन्टेना लगा हुआ है लेकिन इसके बाद भी HD चैनल्स प्राप्त नहीं हो रहे तो या तो आपका सेट टॉप बॉक्स HD चैनल्स को सपोर्ट नहीं करता अर्थात SD सेट टॉप बॉक्स है या फिर HD चैनल्स की फ्रीक्वेंसी पर डिश ऐन्टेना सिग्नल प्राप्त नहीं कर पा रहा है। 

इसके लिए अपने रिमोट से Menu >> Installation >> सॅटॅलाइट सेटिंग्स >> TP लिस्ट या Transponder List पर जाए और add New Transponder के माध्यम से इस फ्रीक्वेंसी 11630/V/30000  को जोड़े और सिग्नल चेक करे।  सिग्नल आ रहे है तो मैन्युअल स्कैन करके चैनल प्राप्त करे और यदि सिग्नल नहीं आ रहा है तो डिश ऐन्टेना को थोड़ा लेफ्ट राइट करके सिग्नल प्राप्त करने की कोशिश करे। 

HD चैनल्स तो प्राप्त हो गये लेकिन पिक्चर क्वालिटी ठीक नहीं है?

अगर आपके टीवी पर HD चैनल्स तो प्राप्त हो रहे है लेकिन पिक्चर क्वालिटी से वे HD चैनल्स प्रतीत नहीं हो रहे तो कुछ निम्न कारण हो सकते है। 

समस्या - सेट टॉप बॉक्स और का कनेक्शन AV केबल से होना 

समाधान - अपने सेट टॉप बॉक्स को टीवी के साथ HD केबल से कनेक्ट करे। 

समस्या - टीवी का HD चैनल को सपोर्ट न करना। 

समाधान - आजकल बाजार में HD टीवी के नाम पर कुछ दुकानदार सस्ती टीवी बेंच देते है, तो ध्यान रखे हर पतली दिखने वाली टीवी HD नहीं होती। उसका Highest supported Resolution जरूर चेक करे और उसमे HDMI का पोर्ट भी देखे। कम से कम 720p अर्थात HD Ready तो होना ही चाहिए। बाजार में टीवी और सेट टॉप बॉक्स के डब्बों पर झूठ लिखा होता है, इसलिए invoice अवश्य मांगे। 

  समस्या - केवल HD चैनल्स का ऑडियो और वीडियो फ्रीज होना?

समाधान - अगर HD चैनल्स की ऑडियो और वीडियो बीच बीच में ब्रेक हो रही है या फ्रीज हो रही है तो 11630/V/30000  पर सिग्नल कम आ रहे है या कम ज्यादा हो रहे है। इसके लिए आपको डिश ऐन्टेना चेक करना चाहिए या बदलना चाहिए। 

HD चैनल्स को प्राप्त करने के लिए कोई स्पेशल Accessories है?

अगर आप नया HD सेट टॉप बॉक्स खरीद रहे है या फिर आप पुराना बॉक्स हटाकर नया बॉक्स अपग्रेड करना चाहते है तो डिश ऐन्टेना, LNB, केबल सभी कुछ पहले वाला रहेगा या सबका एक जैसा होता है। केवल जब आप बॉक्स खरीद रहे है तो जरूर देखे कि बॉक्स HD होने के साथ साथ नयी टेक्नोलॉजी HEVC को भी सपोर्ट करता हो। 

नया  HD चैनल्स या नया टीवी चैनल्स डीडी फ्रीडिश पर कैसे जोड़े?

आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी चैनल का सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते है, यह सुविधा इस फ्री DTH में उपलब्ध नहीं है। 

HD चैनल्स से सम्बंधित कोई अन्य प्रश्न है तो निसंकोच कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते है, हम जल्दी ही उनका उत्तर देने का प्रयास करेंगे। 

क्या फ्री डिश में एचडी चैनल हैं? HD Channels? नया  HD चैनल्स या नया टीवी चैनल्स डीडी फ्रीडिश पर कैसे जोड़े? HD चैनल्स को प्राप्त करने के लिए कोई स्पेशल Accessories है?  HD चैनल्स तो प्राप्त हो गये लेकिन पिक्चर क्वालिटी ठीक नहीं है? क्या फ्री डिश में एचडी चैनल हैं? HD चैनल्स को कैसे प्राप्त कर सकते है?

DD Free Dish से फ्री में देखें HD TV Channels, नहीं देना होगा महीने का कोई खर्च, ये है चैनलों की डीडी फ्री डिश HD चैनल लिस्ट

English

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow