DD Free Dish को आप घर पर खुद से कैसे Install कर सकते है?

अगर आप डीडी फ्रीडिश के डिश ऐन्टेना को खुद सेट करना चाहते है। तो सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि डीडी फ्री डिश सेट करने के लिए क्या करना होगा?

इसके लिए आप दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के यूट्यूब चैनल पर आपकी सहायता के लिए एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसे देखकर आप आसानी से समझ सकते है की अपने डीडी फ्रीडिश के टीवी सिग्नल कैसे सेट करें? या फिर टीवी चैनल्स को स्कैन कैसे करे। 

तो ये रहा ये वीडियो, कमेंट करके हमें बताये ये वीडियो आपके लिए कितना Useful है। अगर useful है तो ऐसे ही अन्य वीडियो को खोजकर आप तक यहाँ पोस्ट करेंगे। 


Source / Courtesy - Doordarshan Uttar Pradesh YouTube Official Handle

अगर आपने भी ऐसा ही कोई वीडियो बनाया है तो उसका लिंक और साथ में लिखा हुआ इंस्ट्रक्शन के साथ हमें Contact@Freedish.in पर भेजे। हम उस Instructions को यहाँ पोस्ट करेंगे। 


DD Free Dish को आप घर पर खुद से कैसे Install  कर सकते है?



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow