अतरंगी हिंदी मनोरंजन टीवी चैनल नंबर 74 से हटा

20 November 2022 - धमाका मूवी बीफॉरयू आने के बाद आपको प्रसन्नता मिली होगी लेकिन अब ऐसा अपडेट है की आपको थोड़ा बुरा लग सकता है। तो अपडेट यह है की डीडी फ्रीडिश से हिंदी मनोरंजन चैनल अतरंगी टीवी हट चूका है। यह चैनल आपको 19 नवंबर से डीडी फ्रीडिश पर नहीं मिलेगा। अतरंगी टीवी चैनल के जाने बाद MPEG-2 स्लॉट TEST 420 से खाली हो गया है। हालाँकि प्रसार भारती ने इस स्लॉट को भरने के लिए 63वी ऑनलाइन स्लॉट नीलामी का आयोजन पहले से ही कर दिया था। जल्दी ही उसका रिजल्ट यहाँ बताएँगे।   


अतरंगी हिंदी मनोरंजन टीवी चैनल नंबर 74 से हटा


 पुराना अपडेट - अतरंगी चैनल आ गया डीडी फ्री डिश पर चैनल नंबर 74 पर

हिंदी एंटरटेनमेंट के दर्शकों के लिए यह अच्छी खबर है कि डीडी फ्री डिश में एक बिल्कुल नया टीवी चैनल अतरंगी टीवी जुड़ गया है।

इस चैनल ने एमपीईजी-2 में टेस्ट 420 की जगह ले ली। हम आपको पहले ही सूचित कर चुके हैं कि दो टीवी चैनलों ने एमपीईजी-2 स्लॉट के लिए 61वीं ऑनलाइन ई-नीलामी जीती है। आप यहां से 61वीं ई-नीलामी के नतीजे देख सकते हैं।

फ्रीडिश पर अतरंगी चैनल नंबर -

अतरंगी चैनल चैनल नंबर 74 या एमपीईजी -2 स्लॉट 420 पर मुफ्त डिश पर उपलब्ध है। यह अन्य डीटीएच पर भी उपलब्ध है, आप यहां चैनल नंबर पा सकते हैं। अतरंगी चैनल को आप यहां लाइव देख सकते हैं।

अतरंगी टीवी चैनल फ्रीक्वेंसी -

अगर आपको यह चैनल आपके मुफ़्त डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स पर नहीं मिल रहा है, तो आप अपने बॉक्स को ट्यून कर सकते हैं।

Channel Name

Atrangii

Satellite

GSAT-15

Dish Antenna

Ku-Band

Slot No.

Test 420

LCN

74

Position

93.5° East

LNB Frequency

09750-10600

TP Frequency

11510

Polarity

V

Symbol Rate

29500

Quality

MPEG-2 / SD

System

DVB-S

Modulation

QPSK

Bucket

Bucket A Plus

Type

Hindi Entertainment

Mode

Free-to-air

अतरंगी चैनल लॉन्च की तारीख -

अतरंगी चैनल 6 जून 2022 को लॉन्च किया गया था, हालांकि इसे 17 अगस्त 2022 को डीडी फ्री डिश पर जोड़ा गया है।

अतरंगी चैनल के मालिक -

अतरंगी चैनल की स्थापना विभु अग्रवाल ने की है, जिनका प्रसिद्ध ULLU ऐप भी है।

आप इस चैनल को यहाँ जोड़ने के बाद अपडेट की हुई MPEG-2 चैनल सूची देख सकते हैं।


अतरंगी हिंदी टीवी चैनल अब  डीडी फ्री डिश पर चैनल नंबर 74 पर है, यहाँ इसकी फ्रीक्वेंसी देख सकते है। इसका प्रोग्राम लिस्ट भी चेक कर सकते है।

Useful Information -

आप यहाँ से अतरंगी टीवी का शेड्यूल भी देख सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow