डीडी बिहार ने शुरू किया - मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय

 COVID-19 महामारी से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय अभी बंद हैं। इस स्थिति में विद्यार्थियों में सीखने की निरंतरता को बनाये रखने हेतु (बिहार शिक्षा विभाग) बिहार सरकार द्वारा UNICEF के सहयोग से ‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय‘ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत DD Bihar टीवी चैनल पर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं संध्या 3:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक शैक्षणिक कार्यक्रमों अर्थात सीधी क्लास का प्रसारण किया जा रहा है। 

आप अपनी कक्षा अनुसार क्लास एक से लेकर क्लास 12 तक जो भी हो उसे नीचे दिए गए समय के अनुसार भाग ले सकते है। 

Class Timing
Class 1-2 3:00 PM to 4:00 PM
Class 3-5 4:00 PM to 5:00 PM
Class 6-8 9:00 AM to 10:00 AM
Class 9-10 10:00 AM to 11:00 AM
Class 11-12 11:00 AM to 12:00 PM


हालाँकि डीडी फ्रीडिश पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक कक्षा एक चैनल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कक्षा के लिए एक अलग चैनल अर्थात 12 अलग-अलग टीवी चैनल्स की शुरुआत की है। आप इन सभी एजुकेशन टीवी चैनल की लिस्ट यहाँ से देख सकते है। 

डीडी बिहार ने शुरू किया - Mera Doordarshan Mera Vidyalaya, डीडी बिहार लाइव क्लासेज


डीडी बिहार चैनल पर प्रसारित सभी एपिसोड अब ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं, अगर आपकी क्लासेज किसी कारणवश छूट गयी है तो आप उसे अपनी सुविधानुसार किसी भी समय देख सकते है।

इसलिए सभी छात्र इस सुविधा का लाभ उठाये और अपनी छूटी हुए पढाई को पूरा करने की कोशिश करे। 

Read it in English


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow