सिनेमा टीवी हिंदी फिल्मो का चैनल डीडी फ्रीडिश Channel Number 37 से हटा

इस लॉक डाउन में डीडी फ्रीडिश देखने वालो के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है क्युकी अब उनकी चैनल लिस्ट से एक और हिंदी चैनल कम हो गया है। डीडी फ्रीडिश से कुल दो हिंदी मूवी चैनल अब उपलब्ध नहीं है जिनमे एक Abzy Dhakad चैनल भी है।

सिनेमा टीवी की फ्रीक्वेंसी क्या है? सिनेमा टीवी का चैनल नंबर क्या है।
 

सिनेमा टीवी के बारे में - 

सिनेमा टीवी सॉफ्टलाइन क्रिएशंस कंपनी द्वारा चलित एक  हिंदी फिल्म चैनल है। Cinema TV  चैनल को  1 जून 2012 को लॉन्च किया गया था। सिनेमा टीवी पूरी तरह से फ्री टू एयर चैनल है। जो 2012 / 2013 के बाद से ही डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध था। 

सिनेमा टीवी चैनल नंबर - 

सिनेमा टीवी डीडी फ्रीडिश के चैनल नंबर 37 पर और स्लॉट नंबर 301 पर उपलब्ध था


सिनेमा टीवी चैनल फ्रीक्वेंसी - 


सिनेमा टीवी डीडी फ्रीडिश पर, नीचे दी गयी फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध था।  पर अब आपको नहीं मिलेगा। अभी Test 301 स्लॉट खाली है। 

चैनल नंबर
037
स्लॉट नंबर
301
चैनल का नाम
Cinema TV
एलएनबी की फ्रीक्वेंसी
09750-10600
एलएनबी का प्रकार
यूनिवर्सल
चैनल की फ्रीक्वेंसी
11470
पोलरिटी
वर्टिकल
सिंबल रेट
29500
क्वालिटी
एमपीजी-4
सिस्टम
DVB-S2
मोड
फ्री टू एयर
जोड़ा गया
1 अप्रैल 2020
तक रहेगा
31 मार्च 2021
(But Removed)


डीडी फ्रीडिश की अपडेट की हुयी चैनल लिस्ट को आप यहाँ से देख सकते है। लेटेस्ट अपडेट की हुयी फ्रीक्वेंसी को आप यहाँ से देख  सकते है। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url