लॉकडाउन में दर्शको की पहली पसंद बनी रामायण, मिली हाईएस्ट रेटिंग
देश में 21 दिन का लॉकडाउन रखा गया है और लोगो ने भी इस महामारी से बचने के लिए सरकार का भरपूर समर्थन किया है। सरकार भी लोगो के हितो का ख्याल रखते हुए तरह तरह की सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है। और इसी के चलते प्रसार भारती, रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर से दूरदर्शन पर टेलीकास्ट कर रहा है।
इसी प्रोग्राम या रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर 1987 में हुआ था। आज फिर रामायण दूरदर्शन पर चल रही है। रामायण के रिपीट शो ने एक बार फिर से कमाल किया है जिससे की दूरदर्शन का नेशनल चैनल फिर से घर घर में देखा जाने लगा है। आपको ज्ञात होगा की पहले टीवी का मतलब दूरदर्शन और दूरदर्शन का मतलब ही टीवी था।
Press Information Bureau ने ट्वीट करके बताया की - "BARC के अनुसार, दूरदर्शन पर रामायण के री-टेलीकास्ट ने हिंदी GEC (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) शो कैटिगरी में 2015 के बाद से अभी तक की हाईएस्ट रेटिंग पाई है."
India Watches @DDNational, #IndiaFightsCarona
— PIB India 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@PIB_India) April 2, 2020
According to BARC, the re-telecast of #RAMAYAN, garnered the highest ever rating for a Hindi GEC show since 2015 when BARC started measuring TV audience
Read here: https://t.co/OqnZogCOKv pic.twitter.com/QB7v6SB2HB
प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने भी इसकी जानकारी दी है. - कि 2015 में जब से Barc ने टीवी ऑडियंस मेजरमेंट शुरू किया तबसे रामायण की वजह से दूरदर्शन ने भी रिकॉर्ड बना दिया है. इससे साफ है कि कोरोना से जंग के दौरान लोग रामायण देखना पसंद कर रहे हैं.
भारत देख रहा दूरदर्शन, कोरोना से लड़ रहा भारत#BARC की हालिया रिपोर्ट के अनुसार #Doordarshan ने पुराने क्लासिक कार्यक्रमों को प्रसारित करके लोगों को घर पर खुद को रखने में मदद करने का अपना उद्देश्य हासिल किया pic.twitter.com/hKOyOqEfIC
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 2, 2020
Hearty Congratulations @DDNational & @prasarbharati Parivar- amazing! What an idea Sirjee @narendramodi & @PrakashJavdekar! Ramayana & Mahabharata - ever green, eternal, iconic. @DDNewslive , @airnewsalerts @AkashvaniAIR https://t.co/Lr7poVbbgP
— A. Surya Prakash (@mediasurya) April 2, 2020
रामायण की प्रसारण का समय आप यहाँ से चेक कर सकते है।
How to add pay Chanel. I would like to Bengali all news channel.plz help me out