मतलब अब आपके डीडी फ्रीडिश पर टी टीवी चैनल की जगह महा पंजाबी मिलेगा। जो की टी टीवी का बदला हुआ रूप है। अब यह पूरी तरह पंजाबी एंटरटेनमेंट टीवी चैनल बन गया है जहाँ आपको पंजाबी मूवीज, गाने, कॉमेडी शोज, क्राइम शोज आदि बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
डीडी फ्रीडिश को पंजाब के गाँवो में बहुत अधिक देखा जाता है और यह उनके लिए बहुत अच्छी बात है। अगर आपके डीडी फ़्रीडिश में महा पंजाबी चैनल नहीं आ रहा है तो आप नीचे दी गयी महा पंजाबी चैनल की फ्रीक्वेंसी को अपने डीडी फ्रीडिश सेट टॉप बॉक्स में भरकर स्कैन या ट्यून कर सकते है।
महा पंजाबी चैनल की फ्रीक्वेंसी है -
चैनल नाम - Maha Punjabiभाषा - पंजाबी
केटेगरी - पंजाबी एंटरटेनमेंट चैनल
सॅटॅलाइट - GSAT-15
दिशा - 93.5° पूर्व में
चैनल फ्रीक्वेंसी - 15550
पोलेरिटी - वर्टीकल
सिंबल रेट - 29500
क्वालिटी - MPEG-2
मोड - फ्री टू एयर
वीडियो और पीसीआर सर्विस आईडी - 5209
ऑडियो सर्विस आईडी - 6209

डीडी फ्रीडिश की इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे hindi.freedish.in website hindi के साथ। अपडेट की हुयी लेटेस्ट डीडी फ्रीडिश की चैनल लिस्ट यहाँ से देखे।
0 टिप्पणियाँ