DD Freedish और अन्य DTH Services में क्या अंतर है?
डीडी फ्रीडिश और अन्य डीटीएच सर्विस में क्या अंतर है? Difference between DD Freedish aur Anya DTH Service
जैसा की आपजानते है कीडीडी फ्रीडिश भारतकी फ्री डीटीएच सर्विस हैजिसमे आप 150 सेअधिक टीवी चैनल्सप्राप्त करतेहै वो भीबिना किसी महीनेके रिचार्ज यापैसे के। अगरआप केबल टीवीसे डीटीएच सर्विसपर आना चाहतेहै और दूरदर्शनफ्री डिश केबारे में नहींपता तो यहाँआपको तुलनात्मक अंतरबताने की कोशिशकरते है। -
डीडी फ्रीडिश और अन्यडीटीएच सर्विस में अंतर-
डीडी फ्रीडिश | अन्य डीटीएच सर्विस |
खर्चा - डीडी फ्रीडिश का महीने का कोई भी रिचार्ज या सब्सक्रिप्शन फीस नहीं है। सेट टॉप बॉक्स सिस्टम - डीडी फ्रीडिश के खरीदने का वन टाइम खर्चा होता है उसके बाद वो सामान जैसे की सेट-टॉप बॉक्स, डिश ऐन्टेना, एलएनवी, केबल, आदि आपकी हो जाती है, आप चाहे तो उससे किसी अन्य सॅटॅलाइट के फ्री टू एयर टीवी चैनल्स को ट्रैक करके भी देख सकते है। या बेंच सकते है। चैनल्स - डीडी फ्रीडिश में आपको वही टीवी चैनल्स मिलते है जो टीवी के मालिकों (ब्रॉडकास्टर) द्वारा डीडी फ्रीडिश पर जोड़े जाते है। जो की नीलामी के द्वारा जोड़े जाते है। मतलब स्लॉट की नीलामी होती है जो चैनल ज्यादा की बोली लगाता है उसे उसके चैनल को डीडी फ्रीडिश में प्रसार भारती द्वारा जोड़ दिया जाता है। अर्थात यहाँ आपको चैनल आपकी पसंद से नहीं मिलेंगे, जो चैनल जीतेगा वो आपके सेट-टॉप बॉक्स में स्वतः आने लगेगा। डीडी फ्रीडिश में आप अपनी मर्ज़ी के चैनल नहीं जोड़ सकते, मतलब आप पे चैनल नहीं जोड़ सकते। डीडी फ्रीडिश में पे चैनल को फिलहाल नहीं देखा जा सकता है। सर्विस या इंस्टालेशन - डीडी फ्रीडिश की सर्विस या इंस्टालेशन आपको खुद करनी होती है या जहाँ से आपने सिस्टम ख़रीदा है उससे लगवा सकते है। यहाँ आपको फिलहाल कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मान लीजिये अगर आपका सिस्टम ख़राब हो जाता है तो आपको अपने लोकल मार्किट की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में जाकर उनसे ठीक करवा सकते है। | खर्चा – जबकि अन्य डी टी एच सर्विस आपको हर महीने पे करना होता है। सेट टॉप बॉक्स सिस्टम - जबकि अन्य डीटीएच पर मिलने वाला सामान आपको रेंट या किराए के तौर पर मिलता है। जिसे आप बेंच नहीं सकते है। कनेक्शन हटवाने पर आपको वो वापस जमा करना होता है। कंपनी आपसे एक ही बार में कुछ तय राशि किराए के रूप में ले लेती है। चैनल्स - जबकि अन्य डीटीएच सर्विस टीवी चैनल्स को अपने ग्राहकों की पसंद के अनुरूप अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ते है। यहाँ आप अपने डीटीएच ऑपरेटर या कस्टमर केयर में कॉल करके मनपसंद का चैनल लगवा सकते है। जबकि अन्य डीटीएच सर्विस में कोई भी प्रीमियम चैनल कस्टमर केयर से फ़ोन करके एक्टिवेट करवा सकते है। सर्विस या इंस्टालेशन – जबकि अन्य प्राइवेट डीटीएच सर्विस आपको ये सुविधा कस्टमर केयर के द्वारा प्रदान करती है, मान लीजिये आपका डीटीएच सर्विस नहीं चल रहा या कोई प्रॉब्लम है तो कस्टमर केयर में फ़ोन करके शिकायत दर्ज़ करवा सकते है, उनका प्रतिनिधि आकर उसे ठीक करेगा। जिसका भी चार्ज आपको देना होता है। |
तो अब आपआसानी से समझसकते है दोनोंतरह की सर्विसमें क्या क्याअंतर है। हमनेऊपर तुलनात्मक सारेप्रश्नो के उत्तरदेने की कोशिशकी है। आपके मनमें फिर भीकोई प्रश्न आरहा है तोउसे कमेंट केमाध्यम से पूछसकते है। हमयहाँ जल्दी सेजल्दी जोड़ने कीकोशिश करेंगे।
आप इस पोस्टको अपने मित्रोको फेसबुक याट्विटर पर शेयरकर सकते है।