Star Bharat चैनल को डीडी फ्रीडिश से हटाया गया

Latest Update - Star Bharat चैनल को डीडी फ्रीडिश से हटाया गया

Star Bharat Frequency, Zee Anmol Frequency, Channel Number on DD Freedish


Old Update -

दूरदर्शन फ्री डिश  के धारको के लिए ये एक और खुशखबरी है की स्टार नेटवर्क का नया टीवी चैनल “स्टार भारत” (STAR Bharat) डी डी फ्रीडिश पर आ गया है . इस चैनल (स्टार भारत ) को Test 316 या फ्री डिश के चैनल नंबर 048 पर देख सकते है.

स्टार भारत (STAR Bharat)  चैनल को लाइफ ओके (LifeOK) टीवी चैनल की जगह उतारा गया है. हालाँकि लाइफ ओके टीवी चैनल एक पे चैनल था पर स्टार भारत को फ्री टू एयर बाज़ार के लिए तैयार किया गया है.

दूदर्शन फ्री डिश पर अभी स्टार इंडिया नेटवर्क के ३ चैनल्स पहले से ही चल रहे थे जिनमे से है “स्टार उत्सव”, “स्टार उत्सव मूवीज” और “स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट” है. स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट चैनल को अभी पिछले महीने ही डी डी फ्रीडिश पर लांच किया गया है.

स्टार भारत चैनल को डी डी फ्रीडिश पर 28 अगस्त को जोड़ा गया था, लेकिन अब ये चैनल उपलब्ध नहीं है। 

स्टार भारत चैनल पर आपको लाइफ ओके चैनल के बेस्ट टीवी सीरियल जैसे सावधान इंडिया, गुलाम आदि देखने को मिलेगे साथ ही साथ नए प्रोग्राम्स को भी जोड़ा गया है जैसे भजन रियलिटी कार्यक्रम “ॐ शांति ॐ”, “आयुष्मान भवः” आदि शामिल है.

जैसा की आप जानते होगे की इस चैनल को तीसरी बार नए रूप में लाया जा रहा है पहले ये चैनल “स्टार वन” था फिर इसे बाद में “लाइफ ओके” कर दिया गया और अब इस चैनल का नाम और डिजाईन बदलकर “स्टार भारत” किया जा रहा है.

दूरदर्शन फ्री डिश भारत की एक मात्र फ्री डी टी एच सर्विस है जो २००४ में चालू गयी थी तब इसे ३५ टीवी चैनल्स के साथ चालू किया गया था जिनमे “जी म्यूजिक, आज तक, बीबीसी वर्ल्ड, स्टार उत्सव, स्माइल टीवी, मेगा टीवी इत्यादि चैनल्स शामिल थे.

आप डी डी फ्री डिश की अपडेटेड चैनल लिस्ट यहाँ से देख सकते है. – देखने के लिए यहाँ क्लिक करे.

4 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow