जानिये डीडी फ्रीडिश iCAS / एमपीईजी -4 सेट-टॉप बॉक्स कैसे काम करताहै?


जैसा कि आप जानते हैं कि अब डीडी फ्रीडिश सर्विस iCAS एन्क्रिप्शन के साथ अपने सेट टॉप बॉक्स को लॉन्च करने जा रही है। ये सेट टॉप बॉक्स भारतीय निर्माताओं द्वारा उत्पादन या बनाया जा रहा है और बहुत जल्द आपके पास के बाजार में उपलब्ध होगा।

सबसे पहले हमने ही डीडी फ्री डिश iCAS / MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स ऊपर से देखने में कैसा लगेगा दिखाया था वो भी उसके रिमोट और पावर सप्लाई के साथ. अगर आपने नहीं देखा तो यहाँ क्लिक करके देख सकते है.
अब आप जानिए इसका सॉफ्टवेर में मेनू कैसा दिखता है और कैसे काम करता है, क्या क्या आपको फीचर मिलेंगे.

आइये सबसे पहले हम ये देखते है की हमारे डी डी फ्रीडिश बॉक्स में अगर चैनल लिस्ट देखनी हो तो क्या करे, उसके लिए सबसे पहले आप रिमोट से “ओके” बटन दवायेंगे फिर आपको उपर दी गयी पिक्चर जैसी चैनल लिस्ट दिखेगी. ये चैनल लिस्ट आपको केटेगरी में विभाजित की हुयी दिखेगी. जैसे मूवी चैनल्स अलग, न्यूज़ चैनल्स अलग आदि.
यहाँ आप अपने रिमोट में दिए गए कलर कोड के अनुसार, टीवी चैनल को लॉक, स्किप, मूव् या एडिट कर सकते है.
जहाँ डीडी फ्रीडिश iCAS सेट-टॉप बॉक्स रिमोट में लाल बटन – चैनल को लॉक करने के लिए, हरा बटन – चैनल को स्किप या छोड़ने के लिए, पीला बटन – चैनल का स्थान बदलने के लिए, और नीला बटन – एडिट करने के लिए.


जब आप अपने डीडी फ्रीडिश iCAS में चैनल बदलेंगे तो आपको इस तरह से इनफार्मेशन दिखाई देंगी. आप रिमोट में दिए गए कलर बटन के अनुसार – हरा बटन – केटेगरी के अनुसार चैनल लिस्ट देखने के लिए , नीला बटन – subtittle देखने के लिए, लाल बटन – ऑडियो बदलने के लिए किया जाता है.
वही आपको इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड भी देखने को मिलेगी, जो आने वाले कार्यकर्म की सूचना जैसे कार्यकर्म का नाम और समय बताएगी.



ये डीडी फ्रीडिश iCAS सेट-टॉप बॉक्स के मेनू का पहला आप्शन है यहाँ से आप अपने सेट-टॉप बॉक्स की भाषा, सिस्टम सेटिंग, डिस्प्ले सेटिंग, समय, रिमाइंडर, लॉक आदि बदल या लगा सकते है.

 
ये डीडी फ्रीडिश iCAS सेट-टॉप बॉक्स के मेनू का पहला आप्शन है यहाँ से आप अपने सेट-टॉप बॉक्स की भाषा, सिस्टम सेटिंग, डिस्प्ले सेटिंग, समय, रिमाइंडर, लॉक आदि बदल या लगा सकते है.

ये डीडी फ्रीडिश iCAS सेट-टॉप बॉक्स के मेनू का दूसरा ओपसन है, यहाँ आप रेडियो सर्विस से टीवी सर्विस, और टीवी सर्विस से रेडियो सर्विस पर मूव् कर सकते है.

ये डी डी फ्रीडिश iCAS सेट-टॉप बॉक्स के मेनू का तीसरा ओपसन है यहाँ आपको दो आप्शन दिखाई देंगे, ऐन्टेना सेटिंग – आप LNB की पॉवर ओन या ऑफ कर सकते है. और ऑटो स्कैन – आप डी डी फ्रीडिश के चैनल्स को दुबारा से आटोमेटिक स्कैन कर सकते है. (मनुअली स्कैनिंग (Manual Tuning) का कोई ओपसन नहीं है)
ये डी डी फ्रीडिश iCAS सेट-टॉप बॉक्स के मेनू का चौथा ओपसन है, यहाँ आपको तीन ओपसन मिलेंगे. सिस्टम इनफार्मेशन – यहाँ आप सेट-टॉप बॉक्स की वारंटी, सेट-टॉप बॉक्स कोड आदि देख सकते है. माय अकाउंट  – यहाँ आप अपने सेट-टॉप बॉक्स की एक्टिवेशन डिटेल्स, ICAS डिटेल्स, कस्टमर केयर नंबर आदि मिलेगा. फैक्ट्री रिसेट : यहाँ से आप अपने सेट-टॉप बॉक्स रिसेट कर सकते है

 
ये डी डी फ्रीडिश सेट-टॉप बॉक्स के मेनू का पांचवा और आखिरी ओपसन है. यहाँ डी डी फ्रीडिश के द्वारा भेजे गये संदेशो को पढ सकते है.

सबसे पहले हमने ही डीडी फ्रीडिश iCAS / MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स ऊपर से देखने में कैसा लगेगा दिखाया था वो भी उसके रिमोट और पावर सप्लाई के साथ. अगर आपने नहीं देखा तो यहाँ क्लिक करके देख सकते है.


अगर आपको डी डी फ्रीडिश का ये कदम पसंद आया है तो अपना फीडबैक कमेंट के द्वारा अवश्य लिखे .
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow