गुजरात सरकार के 16 नये शैक्षिक चेनल्स (Vande Gujarat) अब डी डी फ्री डिश पर

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने गांधीनगर स्थित भास्कराचार्य इन्स्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एण्ड जियों इन्फर्मेटिक्स बायसेग द्वारा 16 नए टीवी चैनल शुरु करने का निर्णय किया है। गुजरात सरकार की नोडल एजेंसी के तौर पर कार्यरत बायसेग को भारत सरकार के अंतरीक्ष विभाग ने दूरदर्शन के सेटेलाइट का उपयोग करने की स्वीकृति दी है। इससे अब गुजरात सरकार सेट कोम नेटवर्क गुजसेट के कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाला चैनल डीडी की डायरेक्ट टू होम सर्विस से निःशुल्क देखा जा सकेगा।


Vande Gujarat Frequency and Channel Number, Watch Live


ये सभी चेनल्स उपलब्ध है नीचे दी गयी फ्रीक्वेन्सी पर है.11550 H 27500

* New *
—————————————-
1) VANDE GUJARAT 2 () 11550, H, 27500
2) VANDE GUJARAT 3 () 11550, H, 27500
3) VANDE GUJARAT 4 () 11550, H, 27500
4) VANDE GUJARAT 5 () 11550, H, 27500
5) VANDE GUJARAT 6 () 11550, H, 27500
6) VANDE GUJARAT 7 () 11550, H, 27500
7) VANDE GUJARAT 8 () 11550, H, 27500
8) VANDE GUJARAT 9 () 11550, H, 27500
9) VANDE GUJARAT 10 () 11550, H, 27500
10) VANDE GUJARAT 11 () 11550, H, 27500
11) VANDE GUJARAT 12 () 11550, H, 27500
12) VANDE GUJARAT 13 () 11550, H, 27500
13) VANDE GUJARAT 14 () 11550, H, 27500
14) VANDE GUJARAT 15 () 11550, H, 27500
15) VANDE GUJARAT 16 () 11550, H, 27500
16) VANDE GUJARAT 1 () 11550, H, 27500

गुजसेट आज भी दो चैनल द्वारा टेक्नोलाजी, स्वास्थ्य तथा कृषि सहित विविध विषयों की तालीम, शिक्षा एवं विस्तरण कार्यक्रमों का प्रसारण करता है। आजकल इस सुविधा का उपयोग पंचायत एवं शिक्षा सस्थाओं तक ही सीमित है। क्योंकि इनका प्रसारण बायसेग के सेटेलाइट द्वारा किया जाता है।

अब जब भारत सरकार ने दूरदर्शन के सेटेलाइट का उपयोग करने के लिए सकारात्मक रुख अपनाया है तो ध्यान में रखते हुए राज्य के साइंस एवं टेक्नोलाजी विभाग ने शीघ्र ही 24 घंटे की नए 16 चैनल शुरु करने का निर्णय किया है।

सूत्रों की मानें तो 16 में से 12 चैनल द्वारा साइंस टेक्नोलाजी गणित, स्वास्थ्य और लोक शिक्षा जैसे शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। विधार्थी, शिक्षक और तकनीक सीखने की लालसा वाले नागरिकों के लिए यह लाभकारी होगा।

– See more at: Nayi Dunia Hindi News Website

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow