गूगल टीवी पर फ्रीडिश चैनल देख सकेंगे बिना सेट-टॉप बॉक्स

भविष्य में आपके पास Google TV के सॉफ्टवेयर वाला एक स्मार्ट टीवी होगा, हालांकि यह आना शुरू हो गया है। और उस Android स्मार्ट टीवी बॉक्स के लिए सॉफ्टवेयर का एक विशेष संस्करण Google TV के नाम से लॉन्च किया गया है।

इस गूगल टीवी में सैटेलाइट टीवी चैनल चलाने का विकल्प होगा वह भी बिना सेट-टॉप बॉक्स के। इसमें आप केबल टीवी का कनेक्शन भी प्राप्त कर सकते हैं या आप दूरदर्शन के डीटीटी चैनलों को सीधे स्कैन भी कर सकते हैं।

कि आप डीडी फ्रीडिश के सभी टीवी चैनल एंड्रॉइड स्मार्ट गूगल टीवी पर कैसे देख सकते हैं। और साथ ही आप किसी भी ओटीटी ऐप को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।


एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी या गूगल टीवी में सैटेलाइट टीवी चैनलों (डीडी फ्रीडिश) को कैसे इनस्टॉल करे

एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी या गूगल टीवी डीडी फ्री डिश टीवी चैनल्स देखे बिना किसी सेट टॉप बॉक्स के।

डीडी फ्रीडिश चैनल लिस्ट मिलेगी अब  एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी या गूगल टीवी में जो सर्टिफाइड है।

अब लाये गूगल टीवी देखे डीडी फ्रीडिश टीवी बिना सेट-टॉप बॉक्स, सिर्फ आवाज पर करेगा काम

यह Google TV डीडी फ्रीडिश से एमपीईजी-2, एमपीईजी-4, एचडी और रेडियो चैनलों को स्ट्रीम करने में सक्षम है। और सबसे बड़ी बात आपका गूगल असिस्टेंस भी फ्रीडिश के चैनल बदलने में हेल्प करेगा। 

अगर आपके पास गूगल टीवी है तो आप गूगल के लाइव टीवी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है जो आपके इनबिल्ट ट्यूनर या डोंगल से सोर्स लेगा। 

और ज्यादा जानकारी मिलने पर उसकी जानकारी हम यहाँ देंगे। जुड़े रहे Freedish.in के साथ।  

English

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow