जैसा की आप जानते है की जिन प्राइवेट टीवी चैनल्स ने 44वी नीलामी में MPEG-2 स्लॉट को जीता गया था उन टीवी चैनल्स को दूरदर्शन फ्री डिश में लगाने का कार्य शुरू हो चूका है। जो एक अप्रैल से सबको लगाया जाना था। इसके तहत आज कम से कम 6 टीवी चैनल्स को जोड़ा गया है जिनमे Blue टीवी चैनल भी शामिल है।
Blue चैनल -
ये चैनल अभी टेस्ट सिग्नल या टेस्टिंग मोड में है। जल्दी ही इस चैनल का नया नाम और प्रोग्राम्स शेड्यूल जारी किये जा सकते है।
आप Blue टीवी चैनल को नीचे दी गयी फ्रीक्वेंसी पर देख सकते है।
सॅटॅलाइट नाम - GSAT 15
चैनल की फ्रीक्वेंसी - 11090
पोलेरिटी - वर्टीकल
सिंबल रेट - 29500
क्वालिटी - MPEG-2
सिस्टम - DVB-S
बाकि अन्य चैनल भी जोड़े गए है -
सूर्य भोजपुरी
BDM
9X जलवा
लार्ड बुद्धा टीवी
चैनल जो अभी जोड़े जाने बाकि है -
C7
सत्य मूवीज
Blue चैनल के लगने के साथ साथ, कुछ टीवी चैनल को हटाया भी गया है जो इस ऑक्शन में अपने लिए स्लॉट नहीं जीत पाए है। वो चैनल्स है - स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, संस्कार टीवी , आस्था चैनल, सोनी मिक्स, TV18 राजस्थान, और TV18 UP /UK
0 टिप्पणियां