ब्लू मूवी चैनल को ढिंचैक मूवी चैनल में बदला गया

Blue हिंदी मूवी चैनल जोड़ा गया अब डीडी फ्रीडिश पर, ब्लू मूवी चैनल ढिंचैक ढिंचैक मूवी चैनल में बदला गया
जिन प्राइवेट टीवी चैनल्स ने 44वी नीलामी में MPEG-2 स्लॉट को जीता गया था उन टीवी चैनल्स को दूरदर्शन फ्री डिश में लगाने का कार्य शुरू हो चूका है। जो एक अप्रैल से सबको लगाया जाना था।  इसके तहत आज कम से कम 6 टीवी चैनल्स को जोड़ा गया है जिनमे Blue टीवी चैनल भी शामिल है। 

Blue चैनल -


ये चैनल अभी टेस्ट सिग्नल या टेस्टिंग मोड में है। जल्दी ही इस चैनल का नया नाम और प्रोग्राम्स शेड्यूल जारी किये जा सकते है। 

ब्लू हिंदी मूवी चैनल लोगो -


ब्लू मूवी चैनल पहले इस फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध था - 

Channel Name

Blue Channel

Satellite

GSAT-15

LCN

--

Slot No

--

Network

Goldmines

Position

93.50° East

LNB Frequency

9750/10600

TP Frequency

11090

Polarity

V

Symbol Rate

29500

Quality

MPEG-2 / SD

System

DVB-S

Modulation

QPSK

Language

Hindi

Type

Hindi Movies

Bucket

Bucket A


ब्लू हिंदी मूवी चैनल की कुछ स्क्रीनशॉट्स -

ब्लू मूवी चैनल ढिंचैक ढिंचैक मूवी चैनल में बदला गया

ब्लू हिंदी मूवी चैनल की कुछ स्क्रीनशॉट्स


ब्लू मूवी चैनल को ढिंचैक Dhinchaak में बदला गया - 

ढिंचैक हिंदी मूवी चैनल का स्वामित्व गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है। अब यह नियमित प्रोग्रामिंग शुरू हो गई है, अब आप इस चैनल को डीडी फ्री डिश डीटीएच पर प्राप्त कर सकते हैं।

ढिंचैक मूवी चैनल की कुछ स्क्रीनशॉट्स -

ब्लू मूवी चैनल ढिंचैक ढिंचैक मूवी चैनल में बदला गया




बाकि अन्य चैनल भी जोड़े गए है - 
  • सूर्य भोजपुरी 
  • फिलमची 
  • BDM 
  • 9X जलवा
  • लार्ड बुद्धा टीवी
Blue चैनल के लगने के साथ साथ, कुछ टीवी चैनल को हटाया भी गया है जो इस ऑक्शन में अपने लिए स्लॉट नहीं जीत पाए है। 
वो चैनल्स है - 
इस अपडेट के बाद अपडेट की हुयी लेटेस्ट डीडी फ्रीडिश की फ्रीक्वेंसी  और चैनल लिस्ट यहाँ से देखे। 
ViewCloseComments