डीडी इंडिया चैनल बना English न्यूज़ चैनल, पहुंचेगा दुनिया के कोने-कोने में

अब डीडी इंडिया चैनल बना इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल, पहुंचेगा दुनिया के कोने कोने में, international News Channel DD Freedish me kitne hai
भारत सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण एग्रीमेंट बांग्लादेश और साउथ कोरिया के साथ साइन किया है जिसके तहत अब डी डी इंडिया पहुचेंगा साउथ कोरिया और बांग्ला देश में। साथ ही साथ, भारत सरकार भी बांग्लादेश और साउथ कोरिया के टीवी चैनल्स “KBS World” और “BTV World” को डी डी फ्रीडिश के द्वारा भारत में प्रसारित करेगी।

ये जानकारी श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने मीडिया को दी और ट्विटर पर भी लोगो को बताया।

जैसा की आप जानते है की पहले डी डी इंडिया का प्रसारण हिंदी में होता था जो एक जनरल एंटरटेनमेंट (GEC) चैनल था पर अब ये चैनल करेंट अफेयर्स और इंग्लिश न्यूज़ के लिए परिवर्तित हो गया है। जिसका सबसे बड़ा फायदा भारत को ही होगा क्युकी दुनिया को भारत की उन्नति और गति के बारे में जानकारी रहेगी। जिससे अंतर्राष्ट्रीय निवेशक भारत की उन्नति देखकर आकर्षित होंगे।

आ रहा है इंटरनेशनल टीवी चैनल “KBS World ” आपके डी डी फ्रीडिश पर

इन सबके साथ साथ भारत के लोगो को भी साउथ कोरिया और बांग्लादेश की कला, संस्कृति , विज्ञान आदि के बारे में जानने का अवसर मिलेगा.

DD international TV channel Frequency

अगर आप डी डी फ्रीडिश के अंतर्राष्ट्रीय चैनल्स के बारे में और अपडेटस पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे

ViewCloseComments